नगरपालिका प्रशासन निदेशालय Directorate of Municipal Administration (DMA) जैसी सरकारी नौकरी में अपना करिअर बनाने के इक्छुक अभ्यार्थी कृपया ध्यान दे अभी हाल ही में नगरपालिका प्रशासन निदेशालय Directorate of Municipal Administration (DMA) द्वारा अपने खाली पदों के लिए नौकरी अलर्ट जारी किया है जिसमे वह अपने रिक्त पदों को भरने के लिए प्रतिभाशाली व योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा जो कोई अभ्यार्थी इस परीक्षा के इक्छुक है वह ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दिनांक 20 अगस्त 2023 तक आवेदन करे 

इस पदों की भर्ती के लिए नगरपालिका प्रशासन निदेशालय Directorate of Municipal Administration (DMA) द्वारा  1782 स्वच्छता निरीक्षक, इंजीनियर, अग्निशमन अधिकारी Sanitation Inspector, Engineer, Fire Officer. पद पर भर्ती निकली गई है नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यार्थियों के लिए अपना भविष्य बनाने का यह सुनेहरा अवसर है जिसे अभ्यर्थियों को जरूर हथियाना चाहिए 

नगरपालिका प्रशासन निदेशालय Directorate of Municipal Administration (DMA) सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस साइट पर बने रहे आगे हम आपको इसकी भर्ती परीक्षा से जुडी समस्त जानकारीया  जैसे पदों के नाम ,आवेदन की तिथि ,आवेदक की आयु ,शैक्षिक योग्यता ,चयन प्रक्रिया और दस्तावेजों की जानकारी आदि सभी उपलब्ध कराएँगे जिससे आपको आवेदन करने में आसानी होगी |

पदों के संख्या और नाम: 1782 पद
1. सिविल इंजीनियर
2. विद्युत अभियंता
3. कंप्यूटर इंजीनियर
4. सीवरेज एवं स्वच्छता इंजीनियर
5. अकाउंटेंट/ऑडिटर
6. कर निर्धारण एवं प्रशासनिक अधिकारी
7. अग्निशमन अधिकारी
8. स्वच्छता निरीक्षक

आयुसीमा - इन पदों पर आवेदन करने के इक्छुक अभ्यार्थी की न्यूनतम आयुसीमा कम से कम 21 से 38 वर्ष होना आवश्यक है आयु में छूट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है |

शैक्षणिक योग्यता - आधिकारिक वेबसाइट से ली गई जानकारी के अनुसार इसकी  भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए किसी भी अभ्यार्थी का कम से कम किसी भी विषय में स्नातक/डिप्लोमा (Graduate / Diploma in any Discipline) कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है |

आवेदन फीस - इस चयन प्रक्रिया में  भाग लेने वाले अनारक्षित  भ्यार्थी के लिए फीस - ₹.1000/- रूपए और आरक्षित अभ्यार्थी के लिए फीस टोटल फीस - 900/- रूपए मात्र होगी |

वेतन मान - नए पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार के चयन के पश्चात् उम्मीदवार का  मासिक वेतनमान ₹.2000/-.  रूपए प्रतिमाह होगा और भिन्न भिन्न पदों के लिए भिन्न भिन्न वेतनमान संगठन  द्वारा निर्णायित होते है  

चयन प्रक्रिया - चयन प्रक्रिया निम्न वर्गो में विभाजित होती है लिखित परीक्षा, आदि उम्मीदवारों के चयनित होने के पश्चात् वेतन पैकेज दिया जायेगा 

नगरपालिका प्रशासन निदेशालय Directorate of Municipal Administration (DMA) भर्ती परीक्षा में भाग लेने हेतु आवेदन कैसे करे जानिए:
1. आवेदन करने के सबसे पहले चरण में आवेदक को इस संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
2. ततपश्चात दूसरे चरण में आवेदनकर्ता को भर्ती परीक्षा और करिअर टैब चुनना होगा जो की पृष्ठ के दायी ओर दिया गया होता है 
3. आवेदन करने के तीसरे चरण में आवेदनकर्ता को नोटिफिकेशन लिंक खोलना होगा और दिए गए विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा
4. विज्ञापन अधिसूचना की जानकारी और नौकरी की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
5. इसके बाद आप दिए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र को सावधानी पूर्वक पढ़े
6. इसके बाद आवेदनकर्ता आवेदन की अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए दस्तावेज और प्रमाणपत्रों की कॉपी अपलोड करें
7. अंतिम चरण में आप सबमिट बटन पर क्लिक करें और भविष्य के लिए इसकी हार्ड कॉपी जरूर ले |

नोट - यदि आवेदक को इसकी भर्ती से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारि की आवश्यकता है तो वह हमारी साइट Naukari.live पर प्राप्त कर सकते है सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद ही आवेदन करे |

विस्तृत विज्ञापन अधिसूचना 
नगरपालिका प्रशासन निदेशालय Directorate of Municipal Administration (DMA) के लिए विस्तृत अधिसूचना जानने के लिए यहां क्लिक करें।





Post a Comment (0)
Previous Post Next Post